बेटामेथासोन और न्योमिसिन उपयोग, फायदे और नुकसान।betamethasone valerate and neomycin skin cream uses in hindi

Intro: आज हम जानेंगे betamethasone valerate and neomycin skin cream uses in hindi इन दोनों दवाइयों के कॉम्बिनेशन को जानेंगे जिसे आप में से कई लोग vetnovet n क्रीम के नाम से जानते है। हो सकता है कई लोग इसका प्रयोग फेस को गोरा बनाने के लिए तथा फेस का ग्लो बढ़ाने के लिए किया हो लेकिन क्या आप जानते हैं।

इस क्रीम का प्रयोग फेस को गोरा करने के लिए तथा फेस का ग्लो बढ़ाने के लिए करना चाहिए या नहीं करना चाहिए यदि आप इसका प्रयोग गोरा होने के लिए करते हैं।betamethasone valerate and neomycin skin cream uses in hindi तब क्या आपको प्रॉब्लम कर सकती है।

वास्तव में बेटामेथासोन बैलेरेंट ऐंड न्योमीसिन का क्या यूज होता है। कौन-कौन पेशेंट इसको लगा सकते हैं और बेटनोवेट एन क्रीम नाम के अलावा आपको किस नाम से मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है।

क्या इसके साइड इफेक्ट होते हैं और किस तरीके से इसे लगाना चाहिए इस सवाल का जवाब और भी सवालों का जवाब में इस आर्टिकल में देने वाला हूं। आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े जिससे आपको संपूर्ण ज्ञान बेटनोवेट एन क्रीम के बारे में मिल सके चलिए आज फिर कुछ नया सीखते है।

 बेटामेथासोन बैलेरेंट ऐंड न्योमीसिन क्रीम नाम तथा इनग्रेडिएंट।betamethasone valerate and neomycin cream name and ingredients

बेटनोवेट एन क्रीम नाम के अलावा कई अन्य नाम से आपको मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है जिसे हम ब्रांड नेम कहते हैं जैसे:

  • Betzee n cream
  • Betcet n cream
  • Betmo n cream

और भी कई अन्य क्रीम मिल जाएंगे जो इसकी जगह दूसरी ली जा सकती है। बेटनोवेट एन क्रम में जैसा कि आपको पता है।

इनग्रेडिएंट

  • बेटामेथासोन – 0.1% w/w
  • न्योमिसिन – 0.5% w/w

इतना वेटनोवेट एन क्रीम में मिलाया जाता है।

बेटामेथासोन बैलेरेंट ऐंड न्योमीसिन स्किन क्रीम यूज इन हिंदी।betamethasone valerate and neomycin skin cream uses in hindi

स्क्रीन बैक्टीरिया को ठीक करने के लिए इस क्रीम का उसे किया जाता है यदि किसी व्यक्ति को अर्टिकेरिया नाम की बीमारी हो गई हो जिसे हम सामान्य भाषा में खुजली नाम से जानते हैं और जिनके स्क्रीन पर रेडनेस हो जाता है स्वेलिंग आ जाती है और खुजली जलती है तब यह दवा डॉक्टर के द्वारा दी जाती है।

Price ₹54 Visit Amazon

अगर किसी व्यक्ति को सोरायसिस नाम की बीमारी है रेड या वाइट कलर के पैचेस जाते हैं उसमें भी रेडनेस और इन्फ्लेमेशन स्किन पर रहता है betamethasone valerate and neomycin skin cream uses in hindi साथ ही खुजली भी बहुत ज्यादा चलती है हो सकता है आपको सिर या शरीर के किसी और पार्ट में भी हो जाए तब भी यह क्रीम डॉक्टर द्वारा प्रिसक्राइब की जाती है।

डर्मेटाइटिस नाम की बीमारी जिसमें स्वेलिंग खुजली होगी और रेडनेस हो जाएगी जो भी इन्फ्लेमेशन है उन सभी में इसका उपयोग किया जाता है।

इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को इंसेक्ट बाइट हो गया हो मतलब कोई पेशेंट है जिसको काम जहरीले कीड़े ने काट लिया है जिस कारण स्किन पर ब्लेस्टर या रिसेस स्किन पर हो गए हैं तब भी बेटनोवेट एन क्रीम डॉक्टर द्वारा दी जाती है।

हो सकता है जो मैंने उसे बताएं हैं डॉक्टर किसी अदर स्क्रीन बैक्टीरियल में इसका उपयोग करे।

इस क्रीम का प्रयोग फेस को गोरा करने के लिए करना चाहिए या नहीं करना चाहिए

इस को मैं पूरी डिटेल में बता दू जैसे कि मैं आर्टिकल के शुरुआत में हमने जाना था इस क्रीम में बेटामेथासोन मिलाई जाती है यह एक स्टेरॉयड है जो किसी भी प्रकार के एस्टेरॉइड को जब हम स्किन पर ट्रॉपिकल यूज लेते हैं तो वहां पर स्किन का कलर लाइट हो जाता है।

इसी के कारण ही इस दवा का प्रयोग गोरेपन के लिए किया जाता है साथी ही जो न्योमीसिन है betamethasone valerate and neomycin skin cream uses in hindi वह एक एंटीबायोटिक दवा है। जो बैक्टीरिया इन्फेक्शन को ठीक करती है जब स्क्रीन पर कोई बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है। तब स्किन मुरझाई हुई लगने लगती है।

तब यह दवा और बेटामेथासोन जो कांबिनेशन की क्रीम वेटनीवेट एन है जब आप इसे लगते हैं तब गोरापन तथा ग्लोनेस आप के स्किन पर मिल जाती है तथा जब इस क्रीम का प्रयोग गोरेपन और स्किन को ग्लो करने लिए किया जाता है।

तो इसका का प्रयोग लंबे समय तक के लिए किया जाता है। उस कारण से व्यक्ति को जिस पार्टिकुलर जगह पर बेटनोवेट एन क्रीम लगाई जाती है। वहां पर बाल उगाने लग जाते हैं। स्किन पतली हो जाती है कई बार स्किन छीलने भी लग जाती है।

यह सभी प्रॉब्लम स्ट्राईडी को लंबे समय तक यूज करने से होती है। और जब आपको यह प्रॉब्लम होना शुरू हो जाता है तब हो सकता है की आपको इसे ठीक करने में चार से पांच साल लग जाते हैं इसका ट्रीटमेंट करने में इसी कारण मैं आपको सलाह दूंगा बेटनोवेट एन क्रीम या कोई भी एस्टेरॉइड क्रीम फेयरनेस के लिए यूज ना करें।

आपको घातक दुष्प्रभाव के परिणामो का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है कि आपका जो ऐज है आपके चेहरे से 10 साल ज्यादा लगे इसी कारण एस्टेरॉइड क्रीम को फेयरनेस तथा ग्लोनेस के लिए नहीं यूज करना चाहिए।

कब इस क्रीम को नहीं लगना चाहिए

जो मैं कंडीशन बता रहा हूं यदि आप उससे पीड़ित है तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं अगर बहुत ज्यादा आवश्यक होगा तो अपने हिसाब से क्रीम लगाने के लिए डॉक्टर बताएंगे यदि कोई व्यक्ति को बेटामेथासोन, न्योमिसिन या कोई भी स्टेरॉयड से एलर्जी हो तो उसे यह क्रीम नहीं लगना चाहिए।

कोई बच्चा है जिसकी उम्र 2 साल से कम है उसे यह क्रीम नहीं लगाना चाहिए किसी को नाक के पास में या मुंह के पास में बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया हो तब भी यह क्रीम नहीं लगना चाहिए

यदि कोई पेशेंट है जिसको एआलिया प्राइवेट पार्ट है वहां पर प्रॉब्लम हो गई हो तब भी नहीं लगना चाहिए अगर बहुत आवश्यक हो तो डॉक्टर से सलाह से ही लगानी चाहिए

बेटनोवेट एन क्रीम कब लगाना चाहिए।betnovate n cream, kab lagana chahiye

betnovate n cream एक प्रसिद्ध और प्रभावी दवा है जो कई तरह की त्वचा समस्याओं के इलाज में उपयोग की जाती है। यह क्रीम बहुत से त्वचा विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर सलाहित की जाती है, लेकिन इसका उपयोग सावधानी और विशेष निर्देशों के साथ किया जाना चाहिए।

बेटनोवेट एन क्रीम (betnovate n cream) कई तरह की त्वचा समस्याओं के इलाज में प्रयोग की जाती है, जैसे कि खुजली, दाद, एक्जिमा, छाला, सोरायसिस, अलर्जी आदि। यह क्रीम त्वचा की सूजन, खुजली, लालिमा, और दर्द को कम करने में मदद करती है और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखती है।

बेटनोवेट एन क्रीम को विशेषज्ञ या चिकित्सक द्वारा परामर्श के बिना कभी न उपयोग किया जाना चाहिए। इसके उपयोग के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें

बेटामेथासोन बैलेरेंट ऐंड न्योमीसिन स्किन क्रीम नुकसान।betnovate n cream ke nuksan

सामान्यतह फर्स्ट एप्लीकेशन में इसका साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है फिर भी अगर किसी व्यक्ति को होता है तो उसमें रेडनेस होना और इडिटेशन हो सकते हैं।

साथ ही जो इचिग है किसी व्यक्ति को जो कुछ भी है उसमें आप इसका उसे किए हैं तो वह बढ़ सकती है। और लॉन्ग टर्म से उसे करने से जैसा कि मैं बताया हू जिस जगह पर आप इसका प्रयोग कर रहे हैं वहां पर बाल उग सकते हैं।

स्किन पतली हो सकती है और स्क्रीन जलने भी लग सकती है यह सब समस्याएं आपको लंबी समय तक उसे करने में मिल सकते हैं। इसके अलावा कुछ और साइड इफेक्ट देखने को मिले तो आप स्क्रीन को तुरंत बंद करदे जाकर डॉक्टर से मिले जिससे आपको ट्रीटमेंट दिया जा सके।

बेटनोवेट एन क्रीम कितने दिनों तक लगाना चाहिए।betnovate n cream, kitne din Tak lagana chahiye

जैसा कि मैं बताएं हूं यह क्रीम एस्टेरॉइड तथा एंटीबायोटिक दोनों क्रीम का कंबीनेशन है तो यह क्रीम दिन में एक बार लगाना अच्छा रहता है अगर ज्यादा आवश्यकता हो तो दिन में दो बार लगाए जा सकती है।

और जब आप सुबह में इस क्रीम को लगाते हैं तो धूप में नहीं निकलना है आपके की स्किन पर सेंसिटिविटी हो सकती है। जब आप स्क्रीन का उसे करें तो आपको खाने डिटेक्ट एरिया पर लगे और कहीं दूसरी जगह नहीं लगनी चाहिए अगर इसको कितने दिन लगाना चाहिए

इसकी बात की जाए तो सामान्यतह 5 दिन से 7 दिन तक इस क्रीम को लगाने यह सलाह दी जाती है जब आप केमिस्ट शॉप पर खरीदने हैं बिना डॉक्टर के सलाह के बर 14 दिन आपको इस लगाना है उससे ज्यादा नहीं लगना चाहिए और कोई भी डिस्ट्रॉय क्रीम हो उसे 14 दिन से ज्यादा न लगाए।

अगर डॉक्टर आपको एडवाइज करें तो इससे ज्यादा लगा सकते हैं क्योंकि वह साथ में कुछ और ट्रीटमेंट देते हैं जिससे आपको एस्टेरॉइड क्रीम कम से कम समस्या करती है।

जिस जगह पर आप इस क्रीम को लगाए उसे किसी कपड़े या किसी पट्टी से नहीं बांधना चाहिए ऐसा करने पर कुछ निशानियां रेसेस हो सकते हैं और जिस प्रकार डॉक्टर ने आपको एडवाइस की है सिर्फ उसी प्रकार आपको स्क्रीन को लगाना है। इसे तभी उपयोग करें जब चिकित्सक या विशेषज्ञ के परामर्श पर इसे बालों की जड़ों पर नहीं लगाया जाना चाहिए।

FQA

क्या बेटनोवेट क्रीम एक्ने के लिए यूज किया जा सकता है ?

जो एक्ने बैक्टीरिया इन्फेक्शन के द्वारा होता है उसमें बेटनोवेट एन क्रीम का उसे किया जा सकता है क्योंकि इसमें नई मशीन बैक्टीरियल इनफेक्शन को ठीक कर देता है लेकिन यह किस प्रकार के एक्ने पर लगाया जाता है आप इसे डिसाइड नहीं कर पाएंगे तो डॉक्टर के सलाह से ही इस क्रीम को एक्ने के प्रयोग मेंलें।

रिलेटेड पोस्ट

 superb cream uses in hindi

 

 

Leave a Comment