दाद की मेडिसिन क्रीम।dad ki medicine cream

आज हम बात करेंगे दाद की मेडिसिन क्रीम “dad ki medicine cream” के बारे में बॉडी में होने वाली फंगल इन्फेक्शन को टीनिया क्यूररिस या रिंगवार्म कहते हैं क्योंकि यह त्वचा के ऊपर एक लाल उठी हुई रिंग जैसा लगता है।

तो इस लेख में आज जानेंगे यह बीमारी कैसे होती है, दाद की बीमारी का इलाज, दाद की मेडिसिन क्रीम और दाद पर कितने तरह की मेडिसिन क्रीम लगाना चाहिए, दाद की मेडिसिन क्रीम नाम, क्रीम दाद की मेडिसिन क्रीम से सावधानियां के बारे में जानेंगे चलिए ज्यादा देर ना करते हुए सुरु करते है।

दाद की बीमारी कैसे होती है।

यह एक लगने वाली बीमारी है जो लोगों को एक दूसरे के संपर्क से लगती है शरीर की साफ सफाई न रखने से बिना धुले कपड़े पहनने से एक दूसरे के तैलिता या कपड़ा इस्तेमाल करने से टाइट और सिंथेटिक अंडरवियर अंडर गारमेंट पहनने से जिम या किसी अफेक्टेड इक्विपमेंट तोलिया मैट और स्विमिंग पूल के अफेक्टेड पानी से भी यह बीमारी अक्सर लोगों को हो जाती है।

दाद की बीमारी जा इलाज

इस बीमारी का इलाज बहुत सिंपल है क्रीम और लोशन अच्छी शारीरिक साफ सफाई रखने से खत्म हो जाता है 80% लोगों को गोली खाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है गोली खाने की जरूरत सिर्फ उन लोगों को होती है।

 दाद की मेडिसिन क्रीम।dad ki medicine cream

जिनका इन्फेक्शन बहुत पुराना हो या बहुत फैला हुआ है या फिर डायबिटीज इम्यूनिटी को कम करने वाली बीमारियों के कारण इंफेक्शन उनका ठीक नहीं हो पाता है।

आजकल लोग सोचते हैं हर बीमारी सिर्फ गोली खाने से ही ठीक होगी कई बार तो बिना डॉक्टर के सलाह लिए कई महीनो तक गोली खाते हैं।

आप लोगों को मैं बताना चाहता हूं यह एंटी फंगल दवाइयां बहुत स्ट्रॉन्ग होती है ज्यादा लेने से यह लीवर को खराब कर सकते हैं।

कई लोगों को यह बीमारी सालों साल तक चलती है जिसका सबसे बड़ा कारण है।

इनकंप्लीट ट्रीटमेंट यानी आधा अधूरा इलाज आज मैं फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने का सिंपल और आसान तरीका बता देता हूं।

जिसे आप पूरी तरह फॉलो करोगे तो इंफेक्शन ठीक हो जाएगा और बार-बार भी नहीं होगा।

दाद की मेडिसिन क्रीम, दाद पर कितने तरह की मेडिसिन क्रीम लगाना चाहिए

1. जब आप फंगल इन्फेक्शन यानी दाद की क्रीम लगाना स्टार्ट करें तो हमेशा दो तरह की क्रीम लगानी चाहिए

ऐसा इसलिए क्योंकि फंगल इन्फेक्शन कई बार दो-तीन तरह के फंगस के कारण हो सकता है।

इसलिए जब आप दो तरह के क्रीम यूज करते हो तब वह ज्यादा तरह के फंग्लस को खत्म करने में कामयाब होती है।

2. इन क्रीम्स में से एक क्रीम एंटीफंगल होना चाहिए

  • और दूसरी क्रीम मिक्स क्रीम होना चाहिए यानी
  • उसमें एंटीफंगल एंटीबैक्टीरियल और एंटी
  • इन्फ्लेमेटरी तीन दवाइयां का मिक्सर होना
  • चाहिए यह मिक्स दवाई आपको रात में लगाना
  • चाहिए क्योंकि रात में खुजली ज्यादा चलती है।
  • तो इसका एंटी इन्फ्लेमेटरी पार्ट खुजली और सूजन को काम करता है।
  • फंगल के साथ में अक्सर थोड़ा बैक्टीरियल
  • इनफेक्शन भी हो जाता है तो इस दवाई में
  • शामिल एंटीबैक्टीरियल दवाई आपके बैक्टीरिया
  • को मारती है। इसका एंटीफंगल कॉम्पोनेंट
  • फंगस को मारता है। फिर जब आप प्योर
  • एंटीफंगल क्रीम लगाते हो तो उसका असर
  • ज्यादा अच्छा होता है।

जब आप यह दोनों क्रीम लगाना शुरू करते हैं तब कम से कम इन्हें 20 दिन तक जरूर लगाना चाहिए घाव ठीक लगने लगे तब भी दो हफ्ते तक यह क्रीम लगाना बंद नहीं करना चाहिए तीसरा सबसे जरूरी कदम।

3. जो बड़े-बड़े दाद होते हैं वह आसानी से नजर आ जाते हैं इन पर आप दवा भी लगा लेते हैं लेकिन फंगलस एक फैलने वाली बीमारी है।

इसलिए दादा पर हाथ लगाने से कपड़ों से तौलियो से शरीर रगड़ने से शरीर में हर जगह जगह फैल जाते हैं और आपको पता भी नहीं चलता जो बड़े दाद आपको दिख रहे हैं उसके अलावा शरीर में कई जगह छोटे-छोटे इन्फेक्शन पनफने लगते हैं।

इसलिए आपको हमेशा एक ऐसा एंटीफंगल साबुन या लोशन जिसे आप शरीर में पूरी जगह लगा सके जिससे जगह-जगह फैले फंगल से भी छुटकारा पा सकते है।

दाद की मेडिसिन क्रीम नाम।dad ki medicine cream name

बॉडी फेस नाक और जांघों में होने वाले फंगल इंफेक्शन के ट्रीटमेंट में जो अच्छी क्रीम है मैं आपको बता देता हूं।

miconazole nitrate gel: दिन के टाइम दो बार दाद पर 2% यह क्रीम लगाना चाहिए

दाद की मेडिसिन क्रीम ।dad ki medicine cream

M.R.P.: ₹187

ऑफर्स ऑफ -15% ₹159.80   Visit Amazon

रात को सोने के पहले दाद के ऊपर बिना धोए (fulfort) कंपनी की quadriderm rf cream या (cadila) कंपनी की dermitop anti- fungal cream लगा सकते हैं। यह दोनों दवाइयां कम से कम 20 दिन लगए

दाद की मेडिसिन क्रीम ।dad ki medicine cream

M.R.P.: ₹151

ऑफ़र्स ऑफ -12% ₹132.90  VisitAmazon

dermitop anti- fungal cream

और नहाने के लिए Nizral 2% लोशन यूज करना चाहिए इस लेशन को पूरे बॉडी फेस और गले पर साबुन की तरह अच्छी तरह मल के 3 मिनट छोड़ दे फिर गुनगुने पानी से अच्छी तरह नहाने के लिए कोई साबुन डिटोल आदि बॉडी पर नहीं लगाए

दाद की मेडिसिन क्रीम ।dad ki medicine cream

M.R.P.: ₹340

ऑफ़र्स ऑफ: -15% ₹290.70  VisitAmazon

Nizral 2% लोशन से कम से कम 4 हफ्ते या जिन लोगों को ज्यादा इन्फेक्शन फैला हुआ हो उन्हें इस लोशन से 2 महीने तक जरूर नहाना चाहिए

जो ट्रीटमेंट मैं आपको यहां बताया हूं वो आप टीनिया वार्सिकोलर जैसी इन्फेक्शन जिसमें बॉडी फेस या नाक पर छोटे-छोटे गोल-गोल सफेद या काले धब्बे पड़ जाते हैं उसमें भी आप इसे यूज कर सकते हैं।

फेस के फंगल इन्फेक्शन का ट्रीटमेंट सेम ही है सिर्फ जो ऊपर का दो क्रीम है उसे फेस पर 15 दिन तक लगाना है और 2% निजराल लोशन से फेस वॉश करना है।

दाद की मेडिसिन क्रीम से सावधानियां

जिन लोगों का इन्फेक्शन बहुत ज्यादा फैला हुआ है बहुत पुराना है उन लोगों को डॉक्टर से सलाह जरूर लेना चाहिए जिन लोगों के जांघों में दादा की समस्या है उन्हें जब तक इंफेक्शन ठीक ना हो जाए अंडरवियर नहीं पहनना चाहिए।

ढीला सूती पजामा कुर्ता पहनना चाहिए इस बीमारी से बचने के लिए अपना तौलिया अलग रखें रोजाना साफ और दिल हुए कपड़े और कपड़ों को गर्म प्रेस से स्त्री करके पहनना चाहिए।

जब इंफेक्शन ठीक हो जाए तो हमेशा नीम साबुन से नहाए नीम साबुन एक नेचुरल डिसिनफैक्टनट होता है या हमारे स्किन को कई फंगस और बैक्टीरिया इन्फेक्शन से बचाता है गर्मियों के दिन में नीम साबुन से नहाने से घमौरी या प्राईकली हिट नहीं होती है।

आशा है हमारे द्वारा दिए गए जानकारी आपको पसंद आई होगी इस तरह की क्रीम से रिलेटेड पोस्ट हमारी वेबसाइट पर हर रोज पोस्ट होते रहते है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में अपना राय जरुर दें धन्यवाद।।

इसे भी पढ़ें

Itchicine K Cream के उपयोग, फायदे और नुकसान।

एक्ने स्टार क्रीम के फायदे नुकसान

 

 

Leave a Comment